Tuesday, September 11, 2012

27th Bihar Judicial Service Mains Exam. Result

BIHAR PUBLIC SERVICE COMMISSION
27th Bihar Judicial Service Mains Exam. Result

DOWNLOAD INTERVIEW PROGRAMME
Bihar Public Service Commission declared the result of 27th Bihar Judicial Service Mains Exam on 11 September, 2012. Total  559 candidates have been declared successful. Mains examination was condcted in January 2012.  Total  3843 students had appeared in mains examination.

FOR ADVERTISMENT CLICK HERE

2 comments:

Anonymous said...

पटना हाईकोर्ट ने न्यायिक पदाधिकारियों की कमी पर एतराज जताते हुए राज्य सरकार, बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) तथा हाईकोर्ट प्रशासन को तलब किया है। कोर्ट के मुताबिक न्यायिक पदाधिकारियों की कमी से न्यायिक प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। लंबित मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हाईकोर्ट की न्यायाधीश टी मीना कुमारी एवं न्यायाधीश चक्रधारी शरण सिंह की खंडपीठ इस मसले पर अमरेन्द्र कुमार द्वारा याचिका पर सोमवार को सुनवाई कर रही थी। हाईकोर्ट ने इस बारे में सभी संबंधित पक्षों से दो महीनों में जवाब मांगा है। याचिकाकर्ता की तरफ से अधिवक्ता संजय कुमार ने कोर्ट प्रदेश में न्यायिक व्यवस्था की जानकारी दी। बताया कि यहां जूनियर डिवीजन के सिविल जजों की कुल संख्या 791 होनी चाहिए लेकिन फिलहाल केवल 251 सिविल जजों से काम चल रहा है। एक सिविल जज पर 5000 लंबित केसों का बोझ है।

Anonymous said...

kya hua any information ya aaj bhi aise hi bekar chala jayega lagta h bssc aur court dono 2014 tak deal kiye hue h