PCS 2014 OFFICIAL ANSWER KEY
-----------------------------------------------------------------------------------------------
CLICK HERE FOR REVISED RESULT OF UPPCS MAINS EXAM. 2011
CLICK HERE FOR UPPCS MAINS RESULT 2011
Uttar Pradesh Public Service Commission will hold state upper subordinate preliminary examination 2013 on 26-06-2013.
-----------------------------------------------------------------------------------------------
CLICK HERE FOR REVISED RESULT OF UPPCS MAINS EXAM. 2011
CLICK HERE FOR UPPCS MAINS RESULT 2011
Uttar Pradesh Public Service Commission will hold state upper subordinate preliminary examination 2013 on 26-06-2013.
2900 RDO POSTS: Uttar Pradesh government on 21 May, gave green signal to fill the 29000 posts of Rural Development Officers (RDO). These posts will be filled by UPPSC.
UPPCS PRELIMS 2013 EXAM WILL BE HELD ON 26 JUNE
UPPCS pre 2013 has been re-scheduled on 26th June. About 4.30 lakhs students applied for the examination. Scrutiny of application forms as well as preparing admit card in three weeks was a daunting task. That is why exam date was re-scheded.
CLICK HERE FOR PCS 2013 ADVERTISEMTN (ENGLISH)
CLICK HERE FOR PCS 2013 ADVERTISEMENT (HINDI)
CLICK HERE FOR PCS 2013 ADVERTISEMTN (ENGLISH)
CLICK HERE FOR PCS 2013 ADVERTISEMENT (HINDI)
10 comments:
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2013 प्री परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की तैयारी है। पिछले तीन दिनों से आयोग में इसकी कवायद चल रही है। सूत्रों की मानें तो एक या दो दिन में इस पर अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा। में पीसीएस प्री परीक्षा की तारीख नौ जून को आयोजित करने की बात कही गई। चार लाख 40 हजार से अधिक आवेदन आयोग को प्राप्त हुए हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक सोमवार को हुई परीक्षा सेल की बैठक में परीक्षा नियंत्रक ने स्पष्ट रूप से कह दिया कि नौ जून तक इतनी बड़ी संख्या में आवेदनों की स्क्रीनिंग करना संभव नहीं होगा। अधिकारियों ने कहा कि स्क्रीनिंग के बाद प्रवेश पत्र तैयार कराने से लेकर परीक्षा कराने को समय बहुत कम है। बैठक में अधिकारियों ने आयोग चेयरमैन का ध्यान नौ जून को ही छत्तीसगढ़ पीसीएस प्री परीक्षा की ओर दिलाते हुए कहा कि एक ही तिथि पर दोनों परीक्षाओं के होने से प्रतियोगी छात्र परेशान हैं। छात्रों की ओर से परीक्षा तिथि को बदलने की मांग लगातार की जा रही है। बुधवार को परीक्षा सेल की बैठक में इस बारे में फिर से चर्चा हुई। लेकिन अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका।
Can anybody suggest books on social work in uppcs? If anybody have question papers of social work of pcs 2012 please provide me. I will be obliged to u.
UPPCS PRE EXAM DILEMMA
आगामी नौ जून को यूपी पीसीएस 2013 प्री परीक्षा कराने लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है। प्रतियोगी छात्रों ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के चेयरमैन को पत्र लिख स्थिति स्पष्ट करने का आग्रह किया है। छात्रों ने परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने की भी मांग है।
क्यों है उहापोह: परीक्षा के लिए आयोग को करीब चार लाख चालीस हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। पिछले हफ्ते आयोग की परीक्षा सेल की हुई बैठक में सेल ने यह कहते हुए नौ जून को परीक्षा कराने को लेकर हाथ खड़े कर दिए कि इतने कम समय में तैयारी नहीं की जा सकती। दरअसल इतनी बड़ी संख्या में आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग से लेकर प्रवेश पत्र बनाने को काफी वक्त चाहिए। यही नहीं परीक्षा केंद्रों के लिए कई जिलों से आयोग को अभी सहमति पत्र भी नहीं प्राप्त हुआ है। सूत्रों के मुताबिक बैठक में परीक्षा सेल द्वारा परीक्षा दो सप्ताह आगे बढ़ाने के सुझाव पर ज्यादातर लोगों ने सहमति जताई थी। तय किया कि एक दो दिन में इस बारे में आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी। लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद स्थिति जस की तस है। हैरानी की बात है कि मामले में संबंधित अधिकारी किसी भी टिप्पणी से परहेज कर रहे हैं।
छात्रों की गुहार: मंगलवार को आयोग के चेयरमैन को पत्र लिख शीघ्र स्थिति स्पष्ट करने का आग्रह किया। छात्रों के मुताबिक नौ जून को ही छत्तीसगढ़ पीसीएस प्री परीक्षा है। इसी दरम्यान राजस्थान पीसीएस की मुख्य परीक्षाएं भी होंगी। अब यदि आयोग परीक्षा की तारीख आगे बढ़ा दे तो उनके कैरियर के लिए बेहतर होगा। अन्यथा उन्हें कोई न कोई परीक्षा तो छोड़नी ही पड़ेगी। छात्रों ने चेयरमैन का ध्यान इस ओर आकर्षित किया है कि उन्होंनें अपनी नियुक्ति के बाद यह घोषणा की थी कि आयोग छात्रों के हितों का ख्याल रखेगा।
Ab lagta hai ki date nahi badhega.
पीसीएस 2013 प्री में 46 फीसद हुए शामिल
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2013 प्री परीक्षा में 46 फीसदी परीक्षार्थी शामिल हुए। बुधवार को प्रदेश के 558 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा संपन्न तो हुई लेकिन परीक्षा केंद्र दूर होने से हजारों छात्र परीक्षा देने से वंचित रह गए। उन्होंने आयोग की परीक्षा केंद्र आवंटन की नई व्यवस्था पर नाराजगी जताई और आयोग मुख्यालय पर प्रदर्शन कर लखनऊ-इलाहाबाद मार्ग पर चक्का जाम भी किया। छात्रों ने आयोग के परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंप परीक्षा दोबारा कराने की मांग की।
बुधवार को दो पालियों में हुई प्री परीक्षा के लिए आयोग को चार लाख चालीस हजार पांच सौ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा के लिए 24 जिलों में 558 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। आयोग के परीक्षा सेल के मुताबिक परीक्षा में दो लाख दो हजार दो सौ छात्र शामिल हुए है। परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षा केंद्र से नकल की कोई सूचना नहीं मिली। हालांकि एहतियात के तौर पर आयोग की ओर से सभी परीक्षा केंद्रों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए थे। आयोग ने परीक्षा सकुशल संपन्न होने की बात कही है लेकिन इस साल आयोग द्वारा की गई परीक्षा केंद्र आवंटन की नई व्यवस्था में अधिकतर अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र गृह जनपद से पांच-पांच सौ किमी दूर हो गए। बसों की हड़ताल व विलंब से चल रही ट्रेनों की वजह से हजारों की संख्या में परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र तक समय से नहीं पहुंच सके। इलाहाबाद में ही सैकड़ों परीक्षार्थी परीक्षा देने में वंचित रह गए। छात्रों ने आयोग की नई व्यवस्था पर रोष जताया। करीब पचास की संख्या में छात्र दोपहर करीब 12 बजे आयोग मुख्यालय पहुंचे और आयोग के खिलाफ धरने पर बैठ गए। छात्रों ने लखनऊ-इलाहाबाद मार्ग पर थोड़ी देर के चक्का जाम भी किया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में किया। प्रर्दशन की सूचना मिलने पर आयोग के परीक्षा नियंत्रक पीएन दुबे छात्रों के बीच पहुंचे। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि परीक्षा केंद्र पहुंचने को लेकर छात्रों को एहतियात बरतनी चाहिए थी। उन्होंने छात्रों को समझा बुझाकर शांत कराया। छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा।
Niraj ji, kya lagta hai cut off kya jayega.
Sambhawatah 265 se 270 ke bich rahega. Result 10000 se upar aayega isliye cutoff kam rahega.
Niraj ji BPSC final ka kya cut off hai
SSC CGL Syllabus
=======
Railway Exam Pattern
=======
SSC GD Physical Admit Card
=======
SSC GD Cut Off
=======
Sarkari Result
=======
Sarkari Naukri
Post a Comment