Friday, August 16, 2013

BPSC 53-55TH FINAL RESULT PUBLISHED


Bihar Public Service Commission has published the final result of 53-55th combined competitive examination. Result was published on 16 August, 2013 at 4pm. 

8 comments:

Unknown said...

Court case ka kya hua? Koi jankari...

Unknown said...

Apna result nahi aya yah manthan ka vishay hai lekin apna result kyo nhi hua ? Yadi vyawsthagat dos ke karn nahi hua to yah ladai jari rakhane aur use mukam tak pahuchane ka vishy awashy hai.
Mehnat ke bal par saphal hue dosto ke liye hardik badhai.

kumar said...

To successful candidates,

what up next- what is tentative date of joining -and other procedure-how much time it will take,as i have to resign my current assignment

kumar said...

to unsuccessful candidates,

Donot loose hope, as most of the successful candidates have been unsuccessful earlier in their effort.(topper was unsuccessful in upsc).try with double vigour and spirit.

shivendra kumar said...

nice words Mr. kumar...congratulations to all those deserving candidates who got through. But the question is being raised on the transparency of the result and its genuineness as i just read about one of the result of saurabh suman who has not even qualified prelims has been awarded with 32 rank and got the post of DYSP. Now I just ask a simple question to everyone...is this result really genuine?

Unknown said...

दोस्तों अब नहीं सही जाती ये जिल्लत . मुझे आज भी याद है बोर्ड मेंबर्स का वो संतुष्ट चेहरा जब मै इंटरव्यू देकर निकल रहा था . मुझे उसी समय यकीं हो गया था इस बार मेरी नैया को भगवन ने पर लगा दिया है . . पर 16 की उस मनहूस रात जब मैं आयोग के गेट पे चिपके रिजल्ट में अपना नाम खोज रहा था तब जा कर मेरा सपना टुटा.

मित्रों मै उन 1600 दुर्भाग्यशाली कैंडिडेट्स में से हूँ जो bpsc का इंटरव्यू दे कर फेल कर गए. लेकिन आपको बता दू की ना जाने क्यों मेरा दिल इस रिजल्ट को स्वीकार नहीं कर पा रहा है. मेरा इंटरव्यू बहुत ही अच्छा हुआ था. मेरे विषय इतिहास और LSW से जम कर पूछा गया था और मै निश्चिन्त था की मुझे 972 में से कम से कम एक पद जरुर मिलेगा.


मेरे दोस्त ने मेरा सहस बढाया और कहा की bpsc में तो ये सब चलता ही रहता है सुना है अभी भी कोई केस चल रहा है , तब मेरा दिमाग ठनका की कहीं मैं किसी धांधली का शिकार तो नहीं हो गया हूँ . तब मेरे उस दोस्त ने मुझे clc में पढ़े एक उसके दोस्त से मिलवाया इस सज्जन से मिलने के बाद मैं फिर से उर्जा से भर गया हूँ. he is pass out from central law college, delhi. क्योंकि उसने मुझे असंख्य कानूनी दावपेंचों के बारे में बताया पर उसने मुझे से एक शर्त रखी की मैं उससे सब बातें सच - सच बताऊँ ताकि किसी भी स्तर पे मेरा मुकदमा कमजोर न पड सके .

उसने मुझे ये भी बताया की अदालत में जूठ कभी टिक ही नहीं पता अगर हम सच पे टिकें रहें दोस्तों तो इसी bpsc को हमारे साथ इंसाफ करना ही होगा तिन -चार दिन में मैं पटना पहुचुन्गा और मैंने ये मन भी बना लिया है पटना हाई कोर्ट को छोर सीधे सुप्रीम कोर्ट ही जाना श्रेयस्कर होगा क्यों की ये निपटारा जल्द कर देगी और इसका प्रभाव भी अधिक है

मैं किसी ऐसे ग्रुप से भी नहीं जुड़ना चाहता जो पहले से किसी केस को लड़ रहे हैं क्यों की मेरे पास खुद इस केस को लरने की क्षमता है. मैं सिर्फ उन लोगों को साथ जोड़ना चाहता हूँ जो की सच्चाई के साथ मेरा इस मुक़दमे में साथ दें.


अतः मेरी सभी उन दोस्तों से विनती है की अगर आप भी bpsc मैन्स पास हुए थे और फाइनल सिलेक्शन से वंचित रह गए तो हम सबको साथ साथ चल कर देश की सुप्रीम कोर्ट से अपने अधिकार की फ़रियाद करनी है. ये सच की लराई है और इसका परिनाम केवल और केवल जीत ही होगा.

हमारा केस सुप्रीम कोर्ट में बहुत जल्द और बिना किसी दिक्कत के फाइल होगा क्योकि मेरे बहुत घनिष्ठ दोस्त जो एक नामी वकील के असिस्टेंट है उसने अपने बॉस से मुझे मिलवाया है और वो ये केस लड़ने का वादा भी कर चुके हैं. आप लोगो को सिर्फ सच्चाई का साथ देने की हिम्मत होनी चाहिए वो ही बहुत है. आप सब , हम सब मिल कर इस दिशा में एक सार्थक प्रयास कर सकते है की हमको न्याय मिल जाये.

yours faithfully,
shashikant

MOBILE- 08173869312

Amit said...

Dost!mujhe aap se gahari sahanubhuti hai kyonki Maine aapse se aur kisi bhi aur se bahut 2 jyada jillat aur asafalata dekhi hai.par Maine jamane ka har fikara Saha aur apani padhae me laga raha.es bar mera under 200 rank hai.aur mera smman samaroh man raha hai.
dost Mai bas yah kah raha Hu Ki bas 1 bar aur jor laga do.AUR sath Mai koe dusara dhanda pani bhi chalu Kr lo.esase pressure bahut that jayega.maine to dukan khol diya Tha:)
himmat mat harana aur ji jan laga do.bhagwan apke sath rahe.

INDIAN said...

हेल्लो , सलाम , प्रणाम ....

BPSC ने जो आधा-अधूरा फर्जी डाटा २ दिन पहले कोर्ट को दिया है उसकी जांच पड़ताल बहुत बारीकी से की जा रही है और हमारा केस अब और मजबूत हो गया है.

हमको न्याय मिलना है ये निश्चित है बस देखने वाली बात ये है की वो न्याय-मूर्ति कौन होगा और वो दिन कबका होगा

हमारे पटना के साथी अपने दाना पानी सब दरकिनार करके bpsc के डाटा का postmortam कर रहे हैं और अब एक ऐसा फाइनल जवाब बनाया जा रहा है जो BPSC की धूर्तता को पीस कर मिट्टी में मिला देगा.

आप सब से बस येही अनुरोध है की हमारे फाइटर ग्रुप को आर्थिक हेल्प करते रहिये.

S.B.I. बैंक अकाउंट डिटेल्स-
ACCOUNT NAME- SARVESH CHANDRA
ACCOUNT NO.- 32502534457
STATE BANK OF INDIA, A. G. COLONY BRANCH, PATNA.

FOR MORE DETAILS CALL-
09335306283, 07897352695

हो सकता है ये फाइट हम सुप्रीम कोर्ट से जीतेंगे, लेकिन हम ही जीतेंगे ये तय है