Thursday, May 23, 2013

JPSC 5th Civil Services age controversy



Jharkhand Government has sent requisition for 192 posts to be filled by JPSC through 5th Combined Competitive Examination. JPSC is ready with its advertisement but age related controversy has created deadlock in a way of notification. READ MORE HERE

2 comments:

Unknown said...

कट ऑफ डेट को लेकर नहीं हो सका फैसला

मुख्य संवाददाता रांची

झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा पांचवीं सिविल सेवा परीक्षा में उम्रसीमा के कट ऑफ डेट को लेकर अभी तक फैसला नहीं हो सका है. आयोग ने कट ऑफ डेट निर्धारण के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा है.

सरकार ने आयोग को अधियाचना के साथ कट ऑफ डेट एक अगस्त 2012 भेजा था. इस पर आयोग ने सरकार को प्रस्ताव वापस कर कहा है कि अधियाचना वर्ष 2013 में भेजी गयी है, तो नियमानुसार कट ऑफ डेट भी उक्त वर्ष का होना चाहिए. आयोग ने इस बाबत सरकार से दिशा-निर्देश मांगा है, ताकि प्रारंभिक परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी किया जा सके. दूसरी तरफ कई अभ्यर्थियों ने उम्रसीमा का कट ऑफ डेट वर्ष 2006 करने की मांग सरकार से की है. छात्रों का कहना है कि प्रथम सिविल सेवा परीक्षा के लिए कट ऑफ डेट वर्ष 2002, द्वितीय सिविल सेवा परीक्षा के लिए वर्ष 2003, तृतीय सिविल सेवा परीक्षा के लिए 2004 व चतुर्थ सिविल सेवा परीक्षा के लिए वर्ष 2005 रखा गया था. ऐसे में पांचवीं सिविल सेवा परीक्षा में कट ऑफ डेट 2006 रखा जाना चाहिए. छात्रों का कहना है कि 12 वर्ष में आयोग ने चार ही परीक्षा ली है. इससे कई उम्मीदवार परीक्षा से वंचित हो गये हैं. उम्मीदवार को अधिकतम चार बार ही परीक्षा में शामिल किया जा रहा है. आयोग में वर्तमान में प्रशासनिक सेवा के लिए न्यूनतम आयु सीमा 22 वर्ष व पुलिस सेवा के लिए 21 वर्ष निर्धारित है. जबकि अधिकतम आयु सीमा सामान्य जाति के लिए 35 वर्ष, बीसी वन व टू के लिए 37 वर्ष, महिला के लिए 38 वर्ष और एसटी/एससी के लिए 40 वर्ष निर्धारित है.

Unknown said...

join JPSC FIGHTER GROUP
https://www.facebook.com/groups/322020061231287/