Monday, February 23, 2015

BSSC SECOND GRADUATE LEVEL EXAM-TWO PT EXAMS 2015

दूसरी स्नातक परीक्षा में छात्रों को एक नहीं, दो प्रारंभिक परीक्षा देने होंगे

बिहार कर्मचारी चयन आयोग बीएसएससी परीक्षा पद्धति में कुछ बदलाव कर सकती है. बीएसएससी की दूसरे स्नातक परीक्षा में छात्रों को एक नहीं, दोप्रारंभिक परीक्षा देने होंगे। दोनों पीटी में सफल छात्रों का मुख्य परीक्षा में चयन किया जाएगा। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने नियुक्ति की प्रक्रिया में संशोधन किया गया है। इसी के आधार पर आयोग को परीक्षा लेने का निर्देश दिया गया है। नए नियम के अनुसार पहले और दूसरे चरण की स्नातक स्तरीय परीक्षा में 10 फीसदी उच्चतम अंक प्राप्त परीक्षार्थियों को दूसरी पीटी में बैठने का मौका दिया जाएगा। अर्थात प्रथम परीक्षा जो सम्पन (१६&२३ फ़रवरी) हो चुकी है, में कुल 80,000 छात्र सफल होंगे। 
ऐसा फैसला अभ्यर्थियों की संख्या लगातार बढ़ने के कारण लिया गया है। हालांकि सरकार के निर्देश पर बिहार कर्मचारी आयोग ने इस बारे में अंतिम फैसला नहीं लिया है।